Greater Noida News : मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की सामूहिक समस्या के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। बीएसए ने शिक्षक नेताओं को समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है। इन लोगों ने बताया कि सामूहिक मांगों में चयन वेतनमान की प्रक्रिया काफी लंबे समय से लंबित चल रही है।
शिक्षकों ने कहा, "पदोन्नति और अवशेष वेतन बिल सामूहिक रूप से निकाला जाए। इस वक्त भीषण गर्मी और लू चल रही हैं। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 16 जून के बजाय एक जुलाई से विद्यालय खोले जाएं। निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण जल्द से जल्द किया जाए। शिक्षकों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर बीएसए से निवेदन किया कि इनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना शिक्षक हित में जरूरी है।
चयन वेतनमान के लिए कमेटी की मीटिंग 25 जून को होगी।अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।इस प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक मुनि राम भाटी, अशोक शर्मा, जिला मंत्री हेमराज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर प्रवीण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कपिल नागर, जिला संगठन मंत्री भगवत स्वरूप शर्मा और राम कुमार शर्मा उपस्थित रहे।