Tricity Today | ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर किसानों का धरना
Greater Noida News : भारी बारिश में ग्रेटर नोएडा के किसानों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को तेज बारिश होने के बाद भी किसान टस से मस नहीं हुए। किसानों ने भारी बारिश में भीगकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। वह बात अलग है कि जनप्रतिनिधियों को किसानों से कोई मतलब नहीं है। एक तरफ 52 दिन से किसान अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं और आज बारिश में भी अपने मुद्दों पर लगातार बरकरार हैं। दूसरी तरफ कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक किसानों से मिलने नहीं पहुंचा है।
इन मांगों को लेकर धरना दे रहे किसान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान पिछले 53 दिनों से जमीन के मुआवजे, लीजबैक, 10% भूखंड, भूमिहीन और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने काफी किसानों को मुकदमे दर्ज करवाएं। इसके अलावा 33 किसानों को जेल भिजवा दिया है। जिसके बाद आंदोलन और भी ज्यादा उग्र हो गया है। किसानों का समर्थन करने के लिए वेस्ट यूपी के दिग्गज नेता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर पहुंच रहे। बताया जा रहा है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव काफी जल्द किसानों की आवाज को उठाने ग्रेटर नोएडा आएंगे।