ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : एनपीसीएल ने राष्ट्रीय लोक अदालत में दिया सुनहरा मौका, बिजली चोरी जैसे विवादों का चुटकियों में होगा निपटारा

Tricity Today | एनपीसीएल



Greater Noida News : आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में ग्रेटर नोएडा के उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़े सभी विवादों को सुलझाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। शनिवार को सूरजपुर कोर्ट में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एनपीसीएल (NPCL) के उन सभी उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी जो बिजली से जुड़े सभी विवादों का त्वरित निस्तारण चाहते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ताओं को आपसी सहमति से जहां अपने मामले का निपटारा करने का बेहतर अवसर मिलेगा वहीं उन्हें लंबी और खर्चीली कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।

लोक अदालत में होगा बड़ा फायदा
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन उन मामलों के त्वरित समाधान के लिए किया जाता है, जो सामान्य कानूनी प्रक्रिया के तहत लंबे खिंच जाते हैं। इसमें विशेष रूप से बकायों और विवादों का त्वरित निपटारा किया जाता है। जिससे लोगों को कानूनी प्रक्रिया की जटिलता से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं इस दिन मामलों के निपटारे के समय आपसी सहमति से छूट और लाभ भी प्रदान किए जाते हैं जिसमें बिजली बकायों पर ब्याज में छूट भी शामिल है, जो उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है।

इन लोगों को फायदा होगा? 
ग्रेटर नोएडा में जिन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले दर्ज हैं या बिल जमा नहीं करने के कारण जिनका कनेक्शन अस्थाई या स्थाई रूप से कट गया है वो 14 सितंबर यानि शनिवार को सूरजपुर न्यायाल परिसर पहुंचकर आपसी सहमति से अपने मामलों का निपटारा करवा सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से क्षेत्र की सभी जनता से इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हिस्सा लेकर भरपूर लाभ उठाने का आव्हान किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिए एनपीसीएल की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में बिजली चोरी, स्थायी और अस्थायी रुप से कनेक्शन कटने और बकायों के निपटारे हेतु लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए अलग-अलग माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। 

गांव-गांव में उपभोक्ताओं को मिल रही सूचना
लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एनपीसीएल की ओर से कुलेसरा, हल्दौनी, जलपुरा, हबीबपुर, ऐमनाबाद, बिसरख, सैनी, सुनपुरा, खैरपुर गुर्जर, सूरजपुर, लखनावली, मुबारकपुर, बेगमपुर, सखीपुर, गुलिस्तानपुर, देवला, तिलपता, जैदपुर और नवादा समेत कई गांवों में लाउडस्पीकर के जरिए संदेश पहुंचाकर लोगों से इस आयोजन में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा एनपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को एसएमएस, व्हाट्सएप और पर्चे के जरिए भी सूचनाएं पहुंचाई जा रही है। 

एनपीसीएल ने बनाए विशेष काउंटर
एनपीसीएल ने बिजली चोरी, स्थायी और अस्थायी रुप से कनेक्शन कटने और उससे संबंधित बकायों के भुगतान के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए हैं। एनपीसीएल की ओर से की गई यह व्यवस्था सभी उपभोक्ताओं को उनकी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान करने में मदद करेगी। 

शहर के उपभोक्ताओं से अपील
एनपीसीएल की ओर से सभी उपभोक्ताओं को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी जाती है। उपभोक्ताओं के पास बिजली चोरी और बिजली से जुड़े सभी विवादों का निपटारा करने का ये एक बेहतर मौका है। एनपीसीएल अपने लाइसेंसी क्षेत्र में रहनेवाले सभी लोगों से एक बार फिर से अपील करता है कि वो 14 सितंबर को आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बिजली चोरी और बिजली से जुड़े सभी विवादों का मौके पर ही निराकरण कराएं।

अन्य खबरें