गौतमबुद्धनगर में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी :  दादरी रेलवे स्टेशन पर खुलेगा जिले का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट, लजीज व्यंजनों के साथ लेंगे सफर का मजा

Google Image | Symbloice



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के दादरी रेलवे स्टेशन पर जल्द ही जिले का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट खुलने वाला है। इससे रेल यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान स्वादिष्ट और रोचक भोजन का अनुभव मिलेगा। दादरी रेलवे स्टेशन गौतमबुद्ध नगर का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है, जहां रोजाना 12 हजार से अधिक यात्री आते-जाते हैं।

लखनऊ, बरेली और वाराणसी आदि जिलों में खुले ऐसे रेस्टोरेंट
देश भर में पहले से ही एयरोप्लेन कोच रेस्टोरेंट और मेट्रो कोच रेस्टोरेंट काफी लोकप्रिय हैं। अब रेलवे ने भी इसी तरह का एक नया प्रयोग करने का फैसला किया है। इससे पहले रेलवे ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बरेली, वाराणसी, झांसी, आगरा कैंट और प्रयागराज में भी इस तरह के रेस्टोरेंट खोले हैं, जहां इसकी काफी सराहना हुई है।

पिछले दिनों मौके पर आए थे रेलवे के अफसर
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु शुक्ला ने हाल ही में दादरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को स्टेशन पर नई सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के नीचे खाली जमीन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने का सुझाव दिया।

अभी उचित खानपान की व्यवस्था
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एक पुराने एसी कोच को रेस्टोरेंट का रूप दिया जाएगा। दादरी रेलवे स्टेशन से 14 पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दादरी से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अभी कोई उचित खानपान की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रेल कोच रेस्टोरेंट उनकी यात्रा को आरामदायक और आनंददायक बनाने में मदद करेगा।

अन्य खबरें