Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर की सड़कों पर शनिवार की दोपहर सत्ता की हनक देखने के लिए मिली। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राज नागर और उनके समर्थकों ने सड़कों पर जमकर बवाल काटा है। दादरी इलाके में नेशनल हाईवे पर भाजपा समर्थकों की भीड़ ने घंटो आतिशबाजी की। ढोल नगाड़े पीटे और नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा दिया। जिसकी वजह से हजारों लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। लोग परेशान रहे। बड़ी बात यह है कि इस वक्त पुलिस ने पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 लगा रखी है। इस दौरान पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही।
नेशनल हाइवे पर भीड़ ने किया डांस, जमकर नाचे कार्यकर्ता
ग्रेटर नोएडा ने बीजेपी नेताओं ने भी धूमधाम से राज नाहर का स्वागत किया। युवा मोर्चा के अध्यक्ष राज नागर बड़ी संख्या में कारों का काफिला लेकर निकले। जीटी रोड दुजाना गांव के मुख्य द्वार पर स्वागत किया गया। कारों का काफिला रोड पर बीचोंबीच खड़ा रहा। काफिले को रोककर ढोल नगाड़ों के साथ डांस किया गया। स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। महामारी अधिनियम का खुला उल्लंघन हुआ। इसके अलावा धारा-144 लगी है।
दो थानाक्षेत्रों से गुजरा काफिला, पुलिस ने किया नजरअंदाज
जीटी रोड पर काफिले को रोककर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। भीड़ ने कई घण्टों तक आतिशबाजी की। प्रदूषण अधिनियम और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिबंधों का उल्लंघन किया। ढोल नगाड़ा और कारों में सायरन बजाते हुए काफिला गुजरा। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष का यह काफिला दो थानाक्षेत्रों बादलपुर और दादरी से होकर गुजरा। करीब 20 किलोमीटर तक इन लोगों ने नेशनल हाईवे पर बवाल काटा। घंटों चले इस बवाल को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पूरी तरह नजरअंदाज किया है।
इस उधम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
भाजपा युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं ने खुद ही इस पूरे रोड शो और उधम का वीडियो शूट किया है। भाजपा कार्यकर्ता ट्विटर, फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो अपलोड कर रहे हैं। जिन्हें देखकर शहर के लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक तरफ पुलिस सख्ती बरती है, दूसरी ओर सत्ता से जुड़े भाजपा नेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं करती है। यह पूरी तरह नियम कायदों की अनदेखी है। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।