बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में नरेंद्र मोदी और आनंदीबेन पटेल के आगमन पर गायब रहे डॉक्टर साहब, अब होगा बड़ा एक्शन

Tricity Today | PM Narendra Modi



Greater Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के ग्रेटर नोएडा आगमन पर तैनात किए गए डॉक्टरों की टीम में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर जिला अस्पताल के सर्जन डॉ.रमाकांत आर्या से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए डॉक्टर को तलब किया है और उनके एक दिन का वेतन भी रोक दिया गया है।

दोनों मौके पर गायब रहे डॉक्टर साहब
अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ.रेनू अग्रवाल ने बताया कि 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान तीन डॉक्टरों की टीम में सर्जन डॉ.रमाकांत आर्या की भी ड्यूटी लगाई गई थी। इसी तरह 6 सितंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन पर भी डॉक्टर आर्या की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। दोनों मौकों पर डॉक्टर आर्या ने अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने से इनकार कर दिया। जिससे टीम में केवल एनेस्थीसिया और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ही मौजूद रहे।

लिखित जवाब तलब किया
डॉ.रेनू अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि डॉक्टर आर्या ने इन दिनों में अस्पताल में अपनी नियमित ड्यूटी की थी, लेकिन महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों में उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया है। डॉक्टर को फोन के माध्यम से इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। जिससे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर आर्या से लिखित जवाब तलब किया है। जिससे इस तरह की लापरवाही भविष्य में न हो सके।

अन्य खबरें