Greater Noida News : आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। इस दौरान दुर्गा शंकर मिश्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समन्वय समिति की बैठक लेंगे। इसके अलावा ईस्टर्न पेरीफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज के निर्माण का शुभारंभ करेंगे। वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
केंद्रीय विभागों के साथ बैठक करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। समिति में प्राधिकरण के सीईओ के साथ अलावा केंद्रीय विभागों के अधिकारी शामिल हैं। बैठक में एयरपोर्ट की प्रगति और आगे की कार्य योजना को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक एयरपोर्ट साइट पर होगी।
इंटरचेंज का शुभारंभ करेंगे
मुख्य सचिव ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज का शुभारंभ करेंगे। यह इंटरचेंज जगनपुर अफजलपुर के पास बनेगा। इसके निर्माण में करीब 122 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। मुख्य सचिव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक भी करेंगे। समीक्षा बैठक को लेकर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैयारी होती रही। वह वर्तमान योजनाओं और आने वाली योजनाओं के बारे में जानेंगे। उसको लेकर दिशा निर्देश भी देंगे।