ग्रेटर नोएडा में नई स्वास्थ्य सुविधा : अनुभवी डॉक्टर रचना गर्ग ने शुरू किया सीआरएच ईएनटी और एमआरआई सेंटर

Tricity Today | अनुभवी डॉक्टर रचना गर्ग



Greater Noada News: ग्रेटर नोएडा के सीआरएच ईएनटी, एमआरआई और डायग्नोस्टिक्स सेंटर में जानी-मानी डॉक्टर की सेवाएं मिलेंगी। डॉ. रचना गर्ग ने  अस्पताल ने शहर में सेवाएं देने का फैसला किया है। वह इसकी संस्थापक और निदेशक भी हैं। डॉ. गर्ग प्रसिद्ध एआईआईएमएस रेडियोलॉजिस्ट हैं और उनके पास विश्व-स्तरीय अनुभव है। डॉ. गर्ग की विशेषज्ञता ईएनटी, एमआरआई और डायग्नोस्टिक्स में है। 

मरीजों पर व्यक्तिगत ध्यान
डॉ. गर्ग के वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि वह अपने सभी मरीजों पर व्यक्तिगत ध्यान देती हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने का हरसंभव प्रयास करती हैं। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव से मरीजों को अपनी समस्याओं का समाधान मिलेगा। उनके अनुभव औेर तकनीकी जानकारी का शहर के लोगों को फायदा होगा। सीआरएच ईएनटी, एमआरआई और डायग्नोस्टिक्स में डॉ. गर्ग के जुड़ने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
 
बेहतर सेवा देने का लक्ष्य : डॉ रचना
डॉ. रचना गर्ग ने कहा, मेरा उद्देश्य अपने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। मैं अपने मरीजों की देखभाल के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। उम्मीद है स्थानीय लोगों को अच्छी सेवाएं मिल सकेंगी। हमारा सेंटर आधुनिक मशीनों और सुविधाओं से लैस है, ऐसी सुविधाएं ग्रेटर नोएडा में बेहद कम हैं।

अन्य खबरें