ग्रेटर नोएडा में सियासी बवाल : इन मुद्दों पर भड़के किसान, सपा नेता ने निकाली सीएम योगी की काल्पनिक अर्थी

Tricity Today | सपा नेता ने निकाली सीएम योगी की काल्पनिक अर्थी



Greater Noida News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता मोहित नागर (Mohit Nagar) ने नोएडा में किसानों के मुद्दों को लेकर एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की काल्पनिक अर्थी निकाली गई। यह विरोध प्रदर्शन किसानों के 4% प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण नियमों को लेकर किया गया।

किसानों की मांगें
  1. -64.7% मुआवजे की मांग
  2. -4% प्लॉट की गारंटी
  3. -सर्किल रेट में वृद्धि
  4. -नए कानून में 20% प्लॉट की मांग
मोहित नागर का बयान
सपा नेता ने कहा, "किसानों के हक नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलता, समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी।"वहीं किसानों का कहना है कि गांव के सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई। नए कानून में प्रस्तावित 20% प्लॉट की व्यवस्था पर संशय है। किसानों ने ठाकुर जयवीर सिंह की कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयों का विरोध भी किया है। 

किसानों के हितों की रक्षा 
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए हैं। विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयास जारी हैं। एक किसान नेता ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन किसानों के मुद्दों और राजनीतिक विरोध का मिश्रित रूप है। भूमि अधिग्रहण और मुआवजे के मुद्दे पर स्पष्ट नीति की आवश्यकता है ताकि किसानों के हितों की रक्षा हो सके।

अन्य खबरें