किसान महापड़ाव : मुआवजा और भूमि अधिकारों की मांग को लेकर कल ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट पर जुटेंगे किसान

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट पर जुटेंगे किसान



Greater Noida News : संयुक्त किसान मोर्चा (भूमि अधिकार) के आह्वान पर गौतमबुद्ध नगर से लेकर आगरा तक के दर्जनों किसान संगठन, अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में कल 14 अक्टूबर 2024 को जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों का महापड़ाव शुरू होगा। इस महापड़ाव में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा (तीनों प्राधिकरण), बुलंदशहर और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, यूपीसीड़ा, एनटीपीसी, एनएचएआई और रेलवे समेत कई बिल्डर परियोजनाओं से प्रभावित किसान शामिल होंगे।

किसानों के मांगें और मुद्दे
किसानों की प्रमुख मांगें नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट और अन्य लाभ हैं। इसके साथ ही पुराने कानून के तहत अधिग्रहित जमीन के किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ ब्याज सहित मुआवजा, 10% प्लॉट, भूमिहीन किसानों को आवास, आबादी के निस्तारण और युवाओं के लिए रोजगार की मांग भी शामिल है। किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हाई पॉवर कमेटी के अंतर्गत किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो चुकी है। इसके अलावा एनटीपीसी, अंसल और हाईटेक बिल्डर्स के मामलों में शासन से पत्राचार किया गया है। रिपोर्ट सार्वजनिक कर किसानों की मांगों को पूरा किए जाने की मांग भी की गई है।

महापड़ाव की तैयारी पूरी
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न गांवों में व्यापक जनजागरण अभियान चलाया गया। आज डीएमआईसी, अंसल, हाईटेक बिल्डर, शिव नाडार यूनिवर्सिटी, यूपीसीडा, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, रेलवे और एनटीपीसी से प्रभावित गांवों में जनजागरण अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों किसान और महिलाएं शामिल रहीं। किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें निर्धारित समय सीमा में नहीं मानी जाती हैं, तो वे लखनऊ या दिल्ली की ओर कूच करेंगे। महापड़ाव में हर गांव से किसानों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और प्रत्येक गांव से एक-एक ट्रैक्टर ट्रॉली राशन का भी इंतजाम किया गया है। कल का महापड़ाव किसानों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

अन्य खबरें