ग्रेटर नोएडा : सीनियर सिटीजन सोसायटी के पास लगी भीषण आग, बड़े इलाके में फैली

Tricity Today | सीनियर सिटीजन सोसायटी के पास लगी भीषण आग



Greater Noida News : शहर के सेक्टर पी-3 में सीनियर सिटीजन सोसायटी के पास भीषण आग लगी है। सोसायटी के बराबर में करीब 10 एकड़ का खाली प्लॉट पड़ा है। जिसमें बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गई। यह प्लॉट टैगोर एजुकेशन सोसायटी का है। इसमें बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। इसकी सफाई पर एजुकेशन सोसाइटी और अथॉरिटी ध्यान नहीं देते हैं। सीनियर सिटीजन सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि लंबे अरसे से यह भूखंड खाली पड़ा है। इसमें घना जंगल उग गया है। हर साल आगजनी की घटना होती है। इस भूखंड से सांप और दूसरे जंगली जानवर निकलकर सोसाइटी में घुसते हैं।

आग की ऊंची लपटें और दूर-दूर तक फैला धुआं
सीनियर सिटीजन सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि यह आग बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे लगी। तब से लगातार फैलती जा रही है। आग की लपटें ऊंची हैं। तेज हवा चलने के कारण और तेजी से फैल रही है। पूरे इलाके में धुआं भर गया है। यह पूरा आवासीय क्षेत्र है। आसपास कई हाउसिंग सोसायटी और रेजिडेंशियल सेक्टर हैं। यहां के निवासियों को परेशानी हो रही है।

हर साल होती है आगजनी की घटना
सीनियर सिटीजन सोसाइटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की सेक्रेटरी श्यामा सिंह कहती हैं, "हमारी सोसाइटी के बराबर में यह खाली भूखंड दशकों से पड़ा हुआ है। इसकी सफाई पर आवंटी या अथॉरिटी ध्यान नहीं देते हैं। लंबे-चौड़े प्लॉट पर बड़ी-बड़ी झाड़ी और जंगल उग गया है। जिनमें सांप, बिच्छू और तमाम दूसरे सरीसृप प्रजाति के जीव-जंतु रह रहे हैं। इससे सांप निकलकर हमारी सोसाइटी में भी घुस आते हैं। गर्मी के दिनों में प्लॉट में आगजनी की घटना हर साल होती है। शायद सफाई से बचने के लिए यह आग जानबूझकर लगाई जाती है। इसके बाद कई दिनों तक प्लॉट में पड़े कूड़े-कचरे और झाड़ियों से धुआं निकलता रहता है। जिससे आसपास के आवासीय इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अन्य खबरें