ग्रेटर नोएडा में दलित युवक हत्याकांड : चिता की आग बुझाने का प्रयास, 26 के खिलाफ एफआईआर और 6 गिरफ्तार

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में दलित युवक हत्याकांड में पीड़ित परिवार और पुलिस के बीच नोकझोंक



Greater Noida News : भीकनपुर गांव में शुक्रवार को हुए खूनी संघर्ष में मारे गए दलित युवक कमल का शनिवार को तनावपूर्ण माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और मृतक के परिजनों के प्रयास से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। कमल का शव शुक्रवार देर रात गांव पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने मृतक के छोटे भाई को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग उठाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। ग्रामीण आरोपियों के घरों की कुर्की की मांग भी कर रहे थे।  

चिता की आग बुझाने की कोशिश
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा देर रात तक समझाने के बाद शनिवार सुबह करीब 11 बजे शव का अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद कुछ युवकों ने जलती चिता की आग बुझाने की कोशिश की गई। हालांकि, पुलिस और मृतक के रिश्तेदारों ने स्थिति को नियंत्रित कर अंतिम संस्कार पूरा कराया।  

हत्या के मामले में अब तक 6 गिरफ्तार
पुलिस ने दलित पक्ष के शीशपाल की तहरीर पर 14 नामजद और 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। जबकि शनिवार को अजेंद्र त्यागी, मोहित त्यागी और शैंकी को भी गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।  

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने परिजनों से बात की
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित परिवार से बातचीत की है। उन्होंने मृतक के पिता और भाई को सांत्वना देते हुए कहा कि अगर सरकार न्याय दिलाने में विफल रहती है तो वह अपना इस्तीफा देने को तैयार हैं। आजाद समाज पार्टी ने परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील प्रधान ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा की मांग की गई है। भीकनपुर गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

अन्य खबरें