Road Accident on Yamuna Expresway : बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में ड्राइवर के खिलाफ FIR, यात्री की शिकायत पर हुआ एक्शन

Tricity Today | Symbolic Image



Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर बीते 4 जुलाई की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ था। उस मामले में 13 लोग घायल हुए थे। अब बस में सवार एक यात्री ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित यात्री का आरोप है कि बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

यात्री ने करवाई एफआईआर
मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी शिवराम ने दनकौर पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के 10 अन्य लोगों के साथ गुरुवार को यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते डबल डेकर बस में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। बस चालक ने ओवरटेक करने के दौरान आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इसके बाद बस असंतुलित होकर एक्सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। इस घटना में उनके परिवार के 10 लोग समेत समेत अन्य सवारियां घायल हो गई थीं। उनका आरोप है कि बस के ड्राइवर के लापरवाही से ही हादसा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा
इस बड़े सड़क हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और बस असंतुलित होकर यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में दनकौर थाना पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य खबरें