ग्रेटर नोएडा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : माफिया के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, 31 लाख रुपये का शुल्क भी वसूला

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिट्टी माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। यह माफिया सरकारी जमीनों और प्राधिकरण की जमीन पर अवैध मिट्टी खनन कर रहा था। जिसके कारण गहरे और बड़े गड्ढे बन गए थे। 

93 गाड़ियां और जेसीबी मशीन जप्त
खनन विभाग ने इस कार्रवाई में 93 गाड़ियां और जेसीबी मशीनों को जप्त किया है। इसके साथ ही अवैध खनन से जुड़े 31 लाख रुपये का शुल्क भी वसूला गया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग ने ऐसे माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिससे इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना संभव हो सके।

मिट्टी माफियाओं में भगदड़
खनन विभाग की कार्रवाई के बाद मिट्टी माफियाओं में भगदड़ मच गई है। प्राधिकरण विकास के लिए किसानों को मुआवजा देकर जमीनें खरीद रहा था, जबकि माफियाओं ने रातों-रात इन जगहों पर गहरे गड्ढे बना दिए थे। इससे न केवल भूमि का अवैध दोहन हुआ, बल्कि प्राधिकरण को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है। 

अन्य खबरें