ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली में अग्निकांड : SHO का दफ्तर समेत 100 गाड़ियां जली, इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज हुए भस्म

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली में अग्निकांड



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के कासना कोतवाली में मंगलवार की दोपहर बाद आग लग गई। इस अग्निकांड में 100 से अधिक वाहन जल गए हैं। इसके आलावा थाना प्रभारी (SHO) के दफ्तर में रखे दस्तावेज जल गए। बताया जा रहा है कि कोतवाली परिसर के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी थी। इस अग्निकांड में कोतवाल का दफ्तर, एक सरकारी बाइक, कुछ जरूरी दस्तावेज और करीब 100 वाहन जल गए। 

कैसे लगी आग
कासना कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर में लगी आग की चिंगारी थाने तक पहुंच गई। थाने में आग लगते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने घटना की जानकारी फायर विभाग को दी। इसके अलावा थाने के पुलिसकर्मियों ने खुद भी आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए था। पुलिस ने थाने के पास मौजूद लोगों को दूर किया।

मुकदमे से संबंधित वाहन जले
हादसे के बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में थाना प्रभारी का दफ्तर जल गया। थाना परिसर के समीप खड़े मुकदमे से संबंधित 80 से अधिक दोपहिया और 10 चार पहिया वाहन जलकर राख हो गए। कोतवाल के दफ्तर में रखा फर्नीचर और कुछ दस्तावेज भी जल गए।

अन्य खबरें