Greater Noida News : जनपद में जाम की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर काफी समय से जाम लगा हुआ है। यह जाम परी चौक से लेकर P3 गोल चक्कर तक लगा हुआ है। सूचना मिलने के बाद नोएडा ट्रेफिक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति को सामान्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में काफी प्रोजेक्ट विकासशील है। जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है।
कई किलोमीटर लगा जाम
एक व्यक्ति ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर के समय कासना से सूरजपुर की तरफ चलें, लेकिन P3 गोल चक्कर से लेकर परी चौक तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण वह जाम में फंसे रहे। पहले सुबह और शाम के समय ही जाम की स्थिति पैदा होती थी, लेकिन अब दोपहर के समय भी सड़कों पर जाम लगने लगा है।
शहर में कई कार्य विकासशील
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में काफी कार्य प्रगति शील हैं। जिसकी वजह से आज दिन सुबह और शाम के अलावा अब दिन में भी जाम लगा रहता है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत करते रहते हैं। शिकायत मिलने के बाद नोएडा ट्रेफिक पुलिस का जवाब तो आ जाता है, लेकिन कोई भी प्राधिकरण इसका जवाब नहीं देता है।