Greater Noida News : सड़क हादसे के दौरान घायल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की बुधवार की शाम को मौत हो गई है। छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दे दी है। स्टूडेंट की मौत के बाद पूरे यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।
सोमवार सुबह हुआ था हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में स्थित रायबरेली का रहने वाला 21 वर्षीय अभय मिश्रा गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। अभय मिश्रा ग्रेटर नोएडा में स्थित दनकौर के पास एक हॉस्टल में निवास करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे अभय मिश्रा अपने हॉस्टल से यूनिवर्सिटी की तरफ निकला था। अभय बस में बैठकर यूनिवर्सिटी तक पहुंचा और जब सड़क पार कर रहा था। लोगों ने बताया कि सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने अभय मिश्रा को टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान अभय मिश्रा ने तोड़ा दम
इस हादसे में अभय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान अभय मिश्रा ने बुधवार की शाम को दम तोड़ दिया है। स्टूडेंट की मौत के बाद पूरे यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस ने इस मामले में स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दे दी है। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी दनकौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।