बाइक बोट घोटाले में जेल की हवा खा रहे आरोपियों को गौतमबुद्ध नगर जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक और बड़ा झटका दिया है। मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने 17 और आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी हैं। इससे पहले करीब 20 आरोपियों की जमानत अर्जी अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है। इस घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी समेत 16 आरोपी जेल में बंद हैं।
जिला न्यायालय ने बाइक बोट घोटाले में शामिल 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी हैं। इन जमानत याचिकाओं पर विशेष न्यायाधीश वेद प्रकाश वर्मा ने सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया है। जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि बाइक बोट घोटाले में आरोपित दिनेश पांडे की पांच, रेखा की तीन और रविंद्र की तीन मामलों में जमानत खारिज की गई हैं। इसके अलावा आरोपी सुनील, ललित, विनोद, हरीश कुमार, विनोद, राजेश, विशाल, विजय पाल, संजय, राजेश, पुष्पेंद्र, रविंद्र, सचिन और करणपाल की जमानत अर्जी खारिज की गई हैं। इस घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत कई अन्य आरोपियों की पूर्व में जमानत याचिका खारिज हो चुकी हैं।
इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
मुख्य आरोपी संजय भाटी
राजस्थान से नदबई सीट से कांग्रेस के विधायक जोगिंदर अवाना