Gautam Buddh Nagar Panchayat Election Drones And Videography Will Be Monitored At Polling Booths See Full Preparation For Police And District Administration
गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव : ड्रोन और वीडियोग्राफी से होगी मतदान केन्द्रों पर निगरानी, देखिये पुलिस और जिला प्रशासन की पूरी तैयारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए संवेदनशील, अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सभी बूथों पर वीडियोग्राफी भी होगी। इसके अलावा कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग भी की जाएगी। चौकी जिला प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग भी बूथों पर नजर रख सके।
जनपद गौतमबुद्ध नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण में 19 अप्रैल को किया जाना है। इस समय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद कर ले जा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी खास तैयारी की है। जिला प्रशासन ने इस बार जनपद में कोई भी बूथ सामान्य श्रेणी में नहीं रखा है। इससे साफ हो गया है कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस बार जनपद गौतमबुद्ध नगर में 59 संवेदनशील, 45 अति संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सभी बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। ताकि वहां पर होने वाली हर गतिविधि कैमरों की निगरानी में रहे। इसके अलावा कुछ मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन वेबकास्टिंग के जरिए अपनी नजर रखने की बात कह रहा है। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग भी मतदान केंद्रों पर अपनी नजर रख सकें। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसीलिए ड्रोन कैमरों और वीडियोग्राफी की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली गई है।
9, 13 और 14 को होगा प्रशिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मतदान करवाने के लिए लगाए गए कर्मचारियों को 9, 13 और 14 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को 6 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीडीओ ने जेवर, दादरी और बिसरख ब्लॉक का किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार को जेवर में निरीक्षण किया है। जिसमें यह देखा गया है कि जहां पोलिंग पार्टियां पहुंचेंगे वहां व्यवस्था कैसी है। खामियां मिलने पर उन्हें ठीक करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा रविवार को उन्होंने दादरी और बिसरख क्षेत्र में भी भ्रमण किया है। निरीक्षण के दौरान खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।