UP Board Result 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार की दोपहर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के लिहाज से लड़कियों के लिए परीक्षा परिणाम शानदार रहे हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। जिले के टॉपर लड़कियां हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के परीक्षार्थियों ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। जिनकी बदौलत पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर सातवें स्थान पर है। खास बात यह है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षा परिणामों में जिला राज्य में सातवें स्थान पर है।
नोएडा की इकरा ने हाईस्कूल में किया टॉप
हाईस्कूल की परीक्षा में नोएडा की इकरा ने टॉप किया है। इकरा शहर के सेक्टर-122 में परथला खंजरपुर गांव के बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इकरा को 96.17% नंबर मिले हैं। खास बात यह है कि जिले में हाईस्कूल के टॉप-3 स्टूडेंट बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज से हैं। कॉलेज के संचालक जगत सिंह ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर की है।
दादरी की प्रिया बनीं इंटरमीडिएट की टॉपर
दूसरी ओर इंटरमीडिएट की परीक्षा में दादरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया ने बाजी मारी है। वह जिले में पहले स्थान पर रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रिया को 92.40% नंबर मिले हैं। डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल की टॉप-10 लिस्ट में 12 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट की टॉप टेन लिस्ट में 14 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।