Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित जीएल बजाज कॉलेज के बाहर सड़क पर काफी छात्र धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल, इन छात्रों का कहना है कि जीएल बजाज कॉलेज ने उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है, वह एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं। मौके पर गहमागहमी का माहौल है। स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
180 इंजीनियर छात्रों का एडमिशन ज्यादा लिया
जीएल बजाज कॉलेज के खिलाफ हंगामा करने वाले छात्रों का कहना है कि वह सभी बीटेक स्टूडेंट हैं। कॉलेज ने तय बच्चों से ज्यादा बीटेक में छात्रों का एडमिशन ले लिया। कॉलेज के द्वारा 180 इंजीनियर छात्रों का एडमिशन ज्यादा लिया गया है। अब एग्जाम की बात आई तो एकेटीयू द्वारा एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ। जब कॉलेज के द्वारा पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
छात्र लंबे समय से लगा रहे मदद की गुहार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा नेता पारस चौधरी का कहना है कि जीएल बजाज में काफी छात्र पीड़ित है। जो लंबे समय से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इनको गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में 180 छात्रों का भविष्य बर्बाद होने की कगार पर है। अगर इन बच्चों ने एग्जाम नहीं दिया तो कोई भी कंपनी नौकरी देने के लिए आगे नहीं आएगी।