बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, 57 करोड़ रुपए में बनेगी यह सड़क, घंटों का सफर मिनटों में होगा तय

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida/Faridabad News : ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशी की खबर सामने आ रही है। अब ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को फरीदाबाद से आवागमन करने पर दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। इसके लिए हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने एक रूपरेखा तैयार की है। इस रूपरेखा में करीब 57 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को बनने के बाद रोजाना हजारों लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

15 किलोमीटर का सफर गांव में अभी
दरअसल, बल्लमगढ़-मोहना बाईपास रोड को केजीपी एक्सप्रेसवे से जोड़ती है। इस केजीपी एक्सप्रेसवे के माध्यम से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोग फरीदाबाद से आवागमन करते हैं। आपको हम बता दें कि बाईपास रोड शुरू होकर सड़क चंदावली, मछगढ़ दयालपुर और अटली गांव से होते हुए मौजपुर गांव के पास केजीपी से जुड़ती है। इसका मतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को फरीदाबाद आने के लिए गांव के बीचों से गुजरना पड़ता है। गांव के बीच का रास्ता करीब 15 किलोमीटर है। ऐसे में आवागमन करने वाले लोगों को ही नहीं बल्कि ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना होता है। पूरे दिन गांव की गलियों में वाहन रेंगते हैं। फिलहाल यह रोड 2 लेन का है। 

18 महीनों में होगा पूरा निर्माण
अब इस केजीपी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली सड़क को 4 लेन का बनाने के लिए हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी किया है। टेंडर को 57 करोड रुपए में जारी किया गया है। टेंडर जारी होने के बाद 18 महीनों में सड़क निर्माण का पूरे लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आने वाले लोगों को केजीपी तक जाने के लिए साफ हो चौड़ा रोड मिलेगा। इससे ना केवल फरीदाबाद बल्कि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा। घंटों का सफर मिनटों में तय हो जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद फरीदाबाद में बाईपास रोड को केजीपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

मिनटों में होगा सफर तय
फिलहाल बल्लमगढ़-मोहना बाईपास रोड से केजीपी तक इस रोड के माध्यम से जाने के लिए 30 से 40 मिनट का समय लगता हैं, लेकिन रोड चौड़ा हो जाने के बाद यह दूरी 15 से 20 मिनट में ही तय हो जाएगी। वहीं, जहां अभी दिल्ली की तरफ से होते हुए नोएडा जाने में डेढ़ घंटे का समय लगता है। इस रोड के बनने से केजीपी होते हुए नोएडा जाने में 40 से 50 मिनट का समय लगेगा।

अन्य खबरें