ग्रेटर नोएडा में गुंडई : सोसायटी के अंदर IPS के रिश्तेदार ने की जमकर गुंडागर्दी, युवक को तमंचे के बट से पीटा

Tricity Today | पीड़ित युवक



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित एसएस एन्कलेव में बुधवार को आधा दर्जन गुंडों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा। आरोपियों ने तमंचे के बट से व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि इस बीच आरोपियों ने उसकी ढाई तोले की सोने की चेन और नकदी भी लूट ली। सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक आईपीएस को अपना रिश्तेदार बताकर जमकर गुंडागर्दी करता है। 

जानिए पूरा मामला 
मूलरूप से ग्रेटर नोएडा मकनपुर गांव बांगर के रहने वाले राजेंद्र सिंह परिवार के साथ एसएस एन्कलेव में परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर थे। तभी पड़ोसी नरेंद्र का बेटा उन्हें बहाने से सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर ले गया। वहां पहले बाहर बुलाए पांच गुंडे मौजूद थे। इनमें से दो के हाथों में तमंचे और बाकी के पास लाठी-डंडे थे। इसके बाद आरोपियों ने उसे नरेंद्र के बेटे, उसकी पत्नी और एक अन्य पड़ोसी महिला अरुणा शर्मा से पिटवाया। इसके बाद आरोपियों ने तमंचे से उसके चेहरे और हाथों पर हमला किया। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान ढाई तोले की सोने की चेन और 8 हजार रुपये भी लूट लिए। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें किसी तरह बचाया। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते फार हो गए।

आईपीएस को बताता है रिश्तेदार
पीड़ित का आरोप है कि नरेंद्र ने अपने घर पर पुलिस के कई स्टीकर लगाए हुए हैं। वहअपने आपको एक आईपीएस का रिश्तेदार बताता है। इसी के चलते नरेंद्र पूरी सोसायटी में लोगों को डराता धमकाता रहता है। पीड़ित ने नरेंद्र के खिलाफ थाना बीटा-2 पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अन्य खबरें