Tricity Today | माधव कौशिक, ध्रुव जुरेल और दिव्यांश जोशी
ग्रेटर नोएडा के एस्टर क्रिकेट एकेडमी से 3 खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश रणजी टीम में चयन हुआ है। इससे एकेडमी के अन्य प्रशिक्षु खिलाड़ी, कोच और प्रबंधन में उत्साह है। एकेडमी के ये तीन प्लेयर इस साल रणजी टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। एकेडमी के माधव कौशिक, ध्रुव जुरेल और दिव्यांश जोशी का चयन हुआ है।
माधव कौशिक का यूपी रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में चयन हुआ है। मतलब वह उत्तर प्रदेश रणजी टीम का हिस्सा बनेंगे। माधव पहले भी रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं और भारत की तरफ से अंडर-23 ए टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ध्रुव जुरेल अंडर-19 वर्ल्ड कप और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना प्रदर्शन दिखा चुके हैं। जबकि दिव्यांश जोशी अंडर-19 में अपनी खेल प्रतिभा से सबको हैरान कर चुके हैं। एकेडमी के 3 सदस्यों के चयन से खुशी का माहौल है।
एकेडमी की तरफ से कहा गया है कि, ‘हमारा मकसद खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देना है। हम यहां क्रिकेट खेलने के इच्छुक खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें आगे बढ़ाते हैं। कोचिंग और सपार्ट स्टॉफ पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। इसका परिणाम सबके सामने है। एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का प्रदेश स्तर पर चयन हुआ है। इससे प्रशिक्षण ले रहे अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।’