Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 5 स्थानों पर रैन बसेरे बनाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि इन रैन बसेरों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और इन्हें 25 नवंबर तक तैयार कर लिया जाएगा। इस अच्छे कार्य में एक्टिव सिटीजन टीम भी पूरी मदद कर रही है।
कहां पर बन रहे रैन बसेरे
प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि परीचौक के पास पिंक टॉयलेट के समीप, सेक्टर पी-3 सामुदायिक केंद्र, हबीबपुर गांव के पास, डेल्टा-2 लेबर चौक के पास और कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के पास इन रैन बसेरों को बनाया जा रहा है। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी
इन रैन बसेरों में कम से कम 25 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। ठंड से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को गद्दे और रजाई उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर रैन बसेरे में गार्ड की तैनाती की जाएगी। IAS प्रेरणा सिंह का बयान
प्राधिकरण के एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रैन बसेरों का निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। निर्माण स्थलों का निरीक्षण भी अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है। प्रेरणा सिंह ने कहा, "सभी रैन बसेरों का संचालन 25 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। यह सुविधा अगले दो महीने तक उपलब्ध रहेगी।"