BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा के ओएसडी संतोष कुमार सस्पेंड, ऐसे किया था प्राधिकरण में फर्जीवाड़ा

Tricity Today | Greater Noida Authority



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वाणिज्यिक विभाग ने 26 जून 2024 को एसबीआई के ई-ऑक्शन पोर्टल और प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से 12 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना प्रकाशित की थी। इसके लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी। इस अवधि तक केवल 5 भूखंडों के लिए तीन या अधिक निविदाएं प्राप्त हुईं, जबकि शेष 7 भूखंडों के लिए कोई निविदा नहीं मिली। इसलिए इन 7 भूखंडों के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई थी।

जांच में हुआ खुलासा
पांच भूखंडों के लिए प्राप्त 20 निविदाओं की जांच एक सीए फर्म के माध्यम से की गई। जांच के बाद यह पाया गया कि एक भूखंड के लिए 6 निविदाकर्ताओं में से केवल 4 पात्र हैं और 2 निविदाकर्ता अयोग्य पाए गए। इसके बाद आरोप लगा कि 2 निविदाकर्ताओं को जानबूझकर कमजोर आधार पर बाहर किया गया और बाकी 4 निविदाकर्ताओं का संबंध Starcity Realestates Pvt. Ltd. से था। इस अनियमितता में ग्रेटर नोएडा के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) संतोष कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई। उन्हें Starcity Realestates Pvt. Ltd. के पक्ष में निविदा प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप में दोषी ठहराया गया।

अब नोएडा प्राधिकरण से संबद्ध हुए
सरकार ने इस कदाचार के आरोपों के चलते संतोष कुमार के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता और अन्य निर्धारित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, लेकिन वे किसी अन्य कार्य या व्यवसाय में शामिल नहीं हो सकते। निलंबन अवधि में उन्हें नोएडा प्राधिकरण से संबद्ध किया गया है।

अन्य खबरें