Tricity Today | प्राधिकरण ने छेड़ा तालाब सफाई अभियान
Greater Noida : प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के गांवों में स्थित तालाबों की सफाई करने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्राधिकरण अब तक 50 से अधिक तालाबों की सफाई करा चुका है। अगले 2 महीने में शेष सभी तालाबों की सफाई का लक्ष्य रखा गया है। ग्रेटर नोएडा में इस समय 144 तालाब है।
119 गांवों में 144 तालाब स्थित
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के आदेश पर ग्रेटर नोएडा में स्थित गांवों के तालाबों की सफाई का अभियान चल रहा है। ग्रेटर नोएडा के 119 गांवों में 144 तालाब स्थित हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम नियमित तौर पर तालाबों की सफाई करा रही है।
अब तक इन गांवों में हुई तालाबों की सफाई
मिलक लच्छी
रोजा जलालपुर
रोजा याकूबपुर
अच्छेजा छपरौला
शाहबेरी
चिपियाना बुजुर्ग
बादलपुर
सादोपुर
धूम मानिकपुर
सैनी
सुनपुरा
खेड़ी
तिलपता करनवास
खैरपुर गुर्जर
कुलेसरा
बिसरख
एमनाबाद
बिरौंडी
चक्रसेनपुर
रामपुर जागीर
गुलिस्तानपुर
साकीपुर
मकौड़ा
जुनपत
गांवों की खूबसूरती बढ़ी
रूपवास गांव के निवासी राजकुमार का कहना है कि तालाबों की सफाई होने से जल संचयन को भी बढ़ावा मिला है। इससे गांव का भूजल स्तर भी सुधरेगा। तालाब की सफाई से गांवों की खूबसूरती भी बढ़ गई है। गांव धूम मानिकपुर निवासी उदय नागर का कहना है कि तालाब की सफाई के साथ ही डस्टबिन भी रख दी गई है। लोगों को इधर-उधर के बजाय डस्टबिन में कूड़ा डालने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों को सभी तालाबों की सफाई शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।