Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ों की जमीन कब्जे में ली
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने मंगलवार को कासना में 12,650 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। प्राधिकरण की वर्क सर्किल 8 की टीम ने उप महाप्रबंधक केआर वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। कुछ लोगों ने प्राधिकरण की इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस जमीन से जुड़ा केस हाईकोर्ट में चल रहा था। हाईकोर्ट ने इस जमीन से शीघ्र अवैध कब्जा हटाने के आदेश प्राधिकरण को दिए थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए जमीन को मुक्त करा लिया। इसकी कीमत करोड़ो में आंकी गई है।