ग्रेटर नोएडा से दुखद खबर : कांस्टेबल अंकुर राठी ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, जिले में उठी शोक की लहर

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल अंकुर राठी ने शनिवार की देर रात को अपने सरकारी हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह खौफनाक कदम सरकारी क्वार्टर में उठाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने गंभीर पारिवारिक समस्याओं से जूझते हुए यह कदम उठाया। 

कैसे किया सुसाइड
ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 30 वर्षीय अंकुर राठी अपने निजी जीवन में लंबे समय से पारिवारिक विवादों और तनाव से परेशान थे। घटना के समय वह अपने क्वार्टर में अकेले थे। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 

अंकुर राठी एक समर्पित और ईमानदार पुलिसकर्मी थे
डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। कांस्टेबल अंकुर राठी की मौत के बाद उनके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी स्तब्ध हैं। रबूपुरा थाने के अधिकारियों ने बताया कि अंकुर राठी एक समर्पित और ईमानदार पुलिसकर्मी थे। वे पिछले पांच वर्षों से पुलिस सेवा में थे और अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उनके पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल चल रही थी, जिसकी वजह से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। 

परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन
पुलिस ने अंकुर राठी की मौत की सूचना उनके परिवार को दे दी है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। कांस्टेबल अंकुर राठी के निधन से उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा आघात पहुंचा है। पुलिस प्रशासन ने उनके परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और इस दुखद घटना के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिक सहायता की व्यवस्था पर भी जोर दिया है। ट्राईसिटी टुडे की टीम अंकुर राठी के निधन शोक व्यक्त किया है।

अन्य खबरें