ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के नेता पर शुक्रवार को हुए जानलेवा हमले के आरोप में गांव मॉडलपुर के चार युवकों के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित की पत्नी ने इन चारों के खिलाफ शिकायत दी थी। गांव चैरोली निवासी योगेश चैधरी शुक्रवार को अपने मॉडलपुर स्थित आवास पर पत्नी के साथ बैठे थे।
इसी दौरान पड़ोस के मोहित, बॉबी, नितिन और नेमसिंह गालीगलोच करते हुए भाकियू नेता के आवास पर लाटी डंडा व फरसा लेकर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए भाकियू नेता योगेश चौधरी के सिर पर वार कर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पीड़ित भाकियू नेता की पत्नी नीति चौधरी की तहरीर पर जेवर कोतवाली पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इस मामले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।