ग्रेटर नोएडा लीजबैक मामला: पंचायत में किसान विधायक और सांसद पर जमकर बरसे, बोले- अफसरों से डरकर चुप बैठे हैं

Tricity Today | किसान संघर्ष सेवा समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी



लीज बैक मामले में आई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की रिपोर्ट के खिलाफ किसान 28 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का घेराव करेंगे। इसके लिए गुरुवार को डाबरा और साकीपुर गांव में पंचायत की गयी हैं। किसानों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रति भी ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है। कहा, जिस सरकार, विधायक और सांसद को जिताने के लिए इतनी मेहनत की और इतनी उम्मीदें लगाईं, उसी सरकार और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज हमारा सब कुछ ख़त्म किया जा रहा है। सांसद और विधायक चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं।

किसान संघर्ष सेवा समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने कहा, किसानों को जागरूक करके ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में प्राधिकरण के घेराव में बुलाया जा रहा है। हमारे विधायक और सांसद प्राधिकरण अफसरों से डरकर चुप बैठे हैं। किसानों ने कहा कि विशेष जांच समिति की रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि अधिकारी किसानों को लेकर कितने संवेदनहीन हैं। किसानों के घरों को उजाडकर उनके अधिकारों को छीनकर पूंजीपतियों की जेब में डाल रहे हैं। ऐसे अफसरों से न्याय की उम्मीद बेमानी होगी। मनवीर ने कहा, ऐसे बुरे समय के वक्त ही जनप्रतिनिधियों की जरूरत होती है। हमारे विधायक और सांसद मौन धारण करके बैठे हुए हैं।

पंचायतों में किसानों ने साफ संदेश दिया कि वह इतनी बड़ी संख्या में घेराव करने प्राधिकरण पहुंच रहे हैं कि अंदर बैठे अधिकारियों को संदेश जाए कि हम किसी भी कीमत पर अपना हक छोड़ने वाले नहीं हैं। किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने कहा, किसान आज अपने हकों को लेकर जागरूक हैं। वह अपने ऊपर प्राधिकरण की तानाशाही को बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। किसी भी रूप में प्राधिकरण को किसानों के बुनियादी हक देने होंगे। पंचायत में रवि प्रधान, मेम्बर साहब, पप्पू, ओमवीर भाटी, पवन शर्मा, राजेन्द्र प्रधान, अजब सिंह प्रधान, जोगिंदर, विकास नागर, प्रिंस त्यागी आदि किसान मौजूद रहे।

अन्य खबरें