Greater Noida : केवाईसी के नाम पर बुजुर्ग से 45 हजार रुपए की ठगी

Tricity Today | Symbolic photo



Greater Noida : कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर पी-3 में रहने वाले सीनियर सिटीजन के मोबाइल नंबर की ईकेवाईसी के नाम पर 45 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत संबंधित  बैंक, पुलिस और साइबर सेल से की है।

जानकारी के मुताबिक पी-3 सेक्टर निवासी आनंद बर्मन के पास एक अज्ञात नंबर से दो बार ईकेवाईसी कराने के लिए 10 जून को दो बार मैसेज आया। फिर आरोपियों ने आनंद बर्मन को कॉल कर ईकेवाईसी न कराने पर मोबाइल नंबर बंद होने की चेतावनी दी। इस पर आनंद बर्मन ईकेवाईसी के लिए तैयार हो गए। इस पर आरोपियों ने 13.90 रुपये भुगतान करने को कहा। 

आरोपियों ने एक मोबाइल एपलिकेशन डाउनलोड कराकर उनसे ऑनलाइन 13.90 रुपये का भुगतान कराया और एपलिकेशन की मदद से उनके एकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 45 हजार रुपये की शॉपिंग कर ली। इसके बाद से आनंद बर्मन रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अन्य खबरें