ग्रेटर नोएडा : किन्नरों ने ही किया किन्नर का अपहरण, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



दादरी कस्बे में रहने वाली गुड्डी किन्नर अपने कई किन्नरों ने साथ शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के डीसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया है। आरोप लगाया कि किन्नरों के एक समूह ने पूर्व में उनके साथी किन्नर बसंती का अपहरण कर लिया था। उसे छोड़ने की एवज में आरोपी पचास लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं। किन्नरों ने डीसीपी से गुहार लगाई है कि उनके साथी किन्नर बसंती को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया जाए। 

किन्नर गुड्डी का कहना है कि 2017 में वह अपने साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा में स्थित छांयसा गांव में बधाई मांगने गई थी। उनके साथ धर्मेंद्र, कौशल, बसंती आदि किन्नर भी शामिल थे। आरोप है कि इसी बीच दूसरे समूह के किन्नरों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी साथ किन्नर बसंती का अपहरण करके ले गए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी बसंती को छोड़ने के लिए पचास लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहे हैं। 

गुड्डी का कहना है कि उन्हें पता चला है कि बसंती आरोपियों के कब्जे में है और उसे परेशान किया जा रहा है। किन्नरों ने डीसीपी को ज्ञापन देकर अपने साथी किन्नर को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाने की मांगी है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने किन्नरों को आश्वासन दिया है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें