Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले एक वकील को बदमाशों ने बीच सड़क पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित वकील ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर कोर्ट में बैठते हैं। वकील ने बिसरख कोतवाली में दो नाम दर्ज और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिसरख थाना प्रभारी का कहना है कि बहुत ही जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
पेशे से वकील हैं पीड़ित
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी में वरुण मुखर्जी अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। वरुण मुखर्जी पेशे से वकील हैं और सूरजपुर कोर्ट में बैठते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 27 मार्च 2022 को उनके पिता का निधन हो चुका है। उनके पिता के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद राजेंद्र यादव निवासी बहलोलपुर नामक व्यक्ति का उनके पास कॉल आया।
बदमाश ने मांगे 2 लाख रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि उनके पिता ने ब्याज पर 2 लाख रुपए लिए थे। जिसका ब्याज 5% के हिसाब से रखा गया था। पीड़ित ने इस पर राजेंद्र यादव से कहा कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। अगर उनके पिता ने पैसे लिए हैं तो कोई सबूत उनको मुहैया करवाए जाए। पीड़ित का आरोप है कि इस पर राजेंद्र यादव आग बबूला हो गया और धमकी देते हुए पैसे की मांग करने लगा।
"2 लाख नहीं दिए तो तुम्हें जान से मार दूंगा"
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए आगे बताया कि कॉल करने के 10 दिनों बाद राजेंद्र यादव ने मेरा पीछा किया और ग्रेटर नोएडा के रियान गोल चक्कर के पास मुझको घेर लिया। आरोपी ने मुझको धमकी देते कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर 2 लाख नहीं दिए तो तुम्हें जान से मार दूंगा।
राजेंद्र यादव, अमित और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित इस घटना के बाद बुरी तरीके से डरा हुआ है। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी माता और बहन के साथ रहता है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। बिसरख कोतवाली में वकील वरुण मुखर्जी की शिकायत के आधार पर राजेंद्र यादव, अमित और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से जांच शुरू
इस मामले में बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत है। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से भी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।