Greater Noida : जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव कानीगढी से गुरूवार की सुबह संदिग्ध अवस्था मे विवाहिता लापता हो गयी, काफी खाजबीन के बाद भी उसका सुराग नही लगा। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने सुसरालजनों पर हत्या कर लाश छिपाने का आरोप लगा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है ।
गांव बरका जिला अलीगढ निवासी ने अपनी पुत्री की शादी गांव कानीगढी निवासी युवक के साथ डेढ वर्ष पूर्व की थी। जिनके दांपत्य जीवन से एक पुत्र का जन्म हुआ। जो वर्तमान में आठ माह का है। विवाहिता के मायके वाले ने सुसरालनों पर विवाहिता पुत्री का उत्पीडन थे। सुसरालजनों ने पुत्री की हत्या कर लाश को किसी अज्ञात स्थान पर छिपा दिया है। जबकि विवाहिता के पति का कहना है की मेरे माता पिता गुरूवार को पशुओं के लिये चारा लेने गये थे और वह खुद मजदूरी के लिये गांव में गया था। घर आकर देखा की मेरा मासूम पुत्र अकेला घर पर रो रहा था। पत्नि को तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नही लगा तो मामले की जानकारी सुसरालजनों को दी। सूचना पर पहुंचे विवाहिता कि मायके वालों पर हत्या कर लाश छिपाने का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को पति समेत विवाहिता के सुसरालजनों के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि विवाहिता के पति ने कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि विवाहिता के पति की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर सर्विलांस और आकाशवाणी के माध्यम से गहनता से जांच की जा रही है। विवाहिता के मायके वालो की तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति को हिरासत में लिया है। विवाहिता की हत्या करने का आरोप संदिग्ध लग रहा है।