ग्रेटर नोएडा की बादलपुर कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार में शराब बेचने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताझ में पता चला है कि दोनों रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लॉकडाउन की वजह से हालात बिगड़े तो इन्होंने लग्जरी कार में ही शराब की तस्करी शुरू कर दी। इससे पुलिस को शक भी नहीं होता था और ये आसानी से बच निकलते थे। पुलिस ने कार में मिली शराब की बोतलें और कार को जब्त कर लिया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लॉकडाउन की वजह से करने लगे तस्करी
बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-122 निवासी प्रवेश कुमार और बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज सुपरटेक निवासी नमन मिश्रा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से एक बीएमडब्ल्यू कार में रखी अंग्रेजी शराब की 47 बोतलें बरामद हुई हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों अच्छे परिवार से तालुकात रखते हैं। लॉकडाउन के दौरान ये लोग अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करने लगे। पुलिस आरोपियों से पूछताझ कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
नकली नोटों का धंधा करने वाला गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 100 रुपये के 14 जाली नोट बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जयप्रकाश रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया। आरोपी विजय नगर, गाजियाबाद का रहने वाला है। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 100 रुपये के 14 जाली नोट बरामद किया है।
NCR में करते हैं
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह तथा अमन नामक व्यक्ति राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जाली नोट चलाने का कारोबार करते थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि जयप्रकाश रवि मिश्रा, अमन से दो हजार रुपये के एवज में तीन हजार रुपये के नकली नोट लेता था तथा उसे बाजार में चलाता था। पुलिस फरार अमन की तलाश कर रही है।