ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 13 दिनों में पकड़ा 450 करोड़ रुपए का ड्रग्स : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा- स्थानीय कोतवाली और चौकी इंचार्ज की भी संलिप्ता की जांच होगी

Tricity Today | पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की टीम



Greater Noida News : 13 दिनों में दूसरी ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बीटा-2 कोतवाली में प्रेस वार्ता की है। लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मित्रा सोसाइटी से 3 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से करीब 150 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद किया गया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की एक बड़ी कामयाबी हैं। इससे पहले 17 मई को करीब 300 करोड रुपए का ड्रग्स बरामद किया गया था। यानी कि कुल 13 दिनों में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 450 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस मामले में वर्ष 2021 में बीटा-2 कोतवाली और स्थानीय  चौकी पर जो भी पुलिसकर्मी तैनात थे, उनकी संलिप्ता की भी जांच की जाएगी।

2021 में कमर्शियल वीजा पर आए यही अफ्रीकी नागरिक
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि यह फैक्ट्री अगस्त 2021 से चल रही थी। एक सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर जाकर ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। जांच में सामने आया है कि यह तीनों अफ्रीकी मूल के नागरिक 2021 में कमर्शियल वीजा पर ग्रेटर नोएडा में आए थे। इनका काफी सालों से भारत के अलग-अलग इलाकों में आवागमन था। पुलिस ने यह कामयाबी ऑपरेशन प्रहार के तहत की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
लक्ष्मी सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान Simon, Kesiena Remy और Igwe Solomon के रूप में हुई है। तीनों आरोपी इस समय मित्रा एन्कलेव में स्थित बी-7 में ड्रग्स बनाने का धंधा कर रहे थे।

ड्रग्स फैक्ट्री से क्या-क्या मिला
  1. 15 बडी बाल्टी (प्लास्टिक)
  2. 5 बडे टब (प्लास्टिक)
  3. 7 गैस बर्नर मय 4 पाइप (तीन रसोईघर से कुल दस)
  4. 8 सिलेंडर 05 किलोग्राम मय रैगुलेटर 
  5. 10 किलोग्राम आयोडीन प्लास्टिक की कन्ट्री में रखा हुआ 
  6. एक तसला (तीन रसोईघर से कुल चार) 
  7. एक कांच का बीकर गोल (तीन रसोईघर से कुल चार) और एक अण्डाकार 
  8. 2 बोतल बिसलरी 20 लीटर की जिनमें बोतल की गर्दन के पास पाइप जुडा
  9. 2 प्लास्टिक जार बडे 05 लीटर और 03 छोटे
  10. 4 छोटे-बडे स्टील के भगौने और एक चमचा 
  11. एक इंडक्शन भगौना मय ढक्कन 
  12. एक सघन परखनली (तीन रसोईघर से कुल चार)
  13. 6 मास्क (3M)
  14. 3 प्लास्टिक के झाबे
  15. एक डिब्बा जिसमें 24 एमसील
  16. 6 रोल जिसमें प्रत्येक में 10 पीस कुल 60 पीस K SEAL TAPE 
  17. 30 विद्युत टेप एक डिब्बे 
  18. 3 जालीदार छलनी 
  19. 4 डस्टबिन 
  20. 4 पीपीई किट मय मास्क और फेस शील्ड
  21. एक डीप फ्रीजर
  22. 2 पृथक्कारी कीप
  23. 17 पैकेट PH मार्कर 
  24. 3 कैन नीली 50 लीटर वाली द्रव भरी हुई 
  25. 8 कैन 20 लीटर की द्रव भरी हुई
  26. 2 कैन 10 लीटर की द्रव भरी हुई 
  27. 2 कैन 05 लीटर की द्रव भरी हुई 
  28. 4 कैन 05 लीटर की SULPHURIC  ACID भरी हुयी सील बंद
  29. एक कैन 25 लीटर की METHANOL भरी हुयी सील बंद
  30. 30 बोतल कांच की HYPOPHOSPHOROUS ACID भरी हुयी सील बंद
  31. 16 बोतल कांच की ACETYL CHLORIDE भरी हुयी सील बंद
  32. 7 बोतल कांच की PYRIDINE भरी हुयी सील बंद
  33. एक डब्बा प्लास्टिक SODIAM HYDROXIDE भरा हुआ सील बंद
  34. 3 डिब्बे प्लास्टिक CALCIUM CHLORIDE fused  भरे हुए सील बंद
  35. 3 बोतल प्लास्टिक वैक्यूम पंप OIL 
  36. 2 बोतल प्लास्टिक की ETHANOL ABSOLITE 
  37. 27 किलो समुद्री नमक 
  38. दो इलैक्ट्रिक हीटिंग मेंटल
  39. 9 अदद मोबाइल और एक अदद डोंगल
  40. 4 अदद पासपोर्ट
गिरफ्तारी करने वाली टीम
  1. साद मियां खान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा
  2. पवन गौतम सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा
  3. निरीक्षक यतेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी 
  4. विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2
  5. सन्तोष कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना कासना
  6. सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी
  7. उप-निरीक्षक अनुज कुमार चौकी प्रभारी ऐच्छर थाना बीटा-2
  8. उप-निरीक्षक पंकज राठी स्वाट टीम
  9. उप-निरीक्षक आशीष यादव थाना दादरी
  10. हेड कॉन्स्टेबल प्रभात कुमार स्वाट टीम
  11. हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप मावी स्वाट टीम
  12. हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार स्वाट टीम व एन्टी आटो थैफ्ट टीम
  13. हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार सर्विलांस सैल
  14. कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार स्वाट टीम
  15. कॉन्स्टेबल अमित कुमार स्वाट टीम व एन्टी आटो थैफ्ट
  16. कॉन्स्टेबल मनोज कुमार थाना बीटा-2

अन्य खबरें