नोएडा पुलिस ने हजारों स्टूडेंट्स का भविष्य बचाया : शहर की नामी यूनिवर्सिटी में सप्लाई होने वाला 1.5 करोड़ का गांजा बरामद, युवती समेत 7 अरेस्ट

Tricity Today | शहर की नामी यूनिवर्सिटी में सप्लाई होने वाला 1.5 करोड़ का गांजा बरामद, युवती समेत 7 अरेस्ट



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में सप्लाई होने वाले 1.5 करोड़ रुपए के गांजे को पुलिस ने बरामद किया है। गांजा की मात्रा 502 किलोग्राम बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा के साथ एक युवती समेत 7 लोगों को दबोचा है। पुलिस का कहना है कि यह आरोपी अभी तक सैकड़ों छात्रों को गांजा बेच चुके हैं। 

पुलिस ने कैसे आरोपियों को दबोचा
रविवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सिग्मा-1 में कुछ लोग गांजा लेकर आए हैं। सूचना मिलने पर थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी लोग दिल्ली-एनसीआर, नोएडा और गाजियाबाद में गांजा की तस्करी करते हैं। वह उडीसा से अवैध तरीके से कैंटर में गुप्त केबिन बनवाकर गांजा की तस्करी करते हैं और  यहां लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में कई लोगों के माध्यम से गांजा की बिक्री करते हैं। जांच में सामने आया है कि यह आरोपी नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद और एनसीआर के कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में गांजा की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। अवैध गांजे की अतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1.5 करोड़ से अधिक है।

आरोपियों की पहचान
मौहम्मद आजाद निवासी नियर इद्राचौक थाना अशोक नगर दिल्ली 
फैय्याज निवासी सेक्टर-17 जेजे कालोनी थाना सेक्टर-20 नोएडा  
ऋषिराम निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना सेक्टर-63 नोएडा
साजन शाह निवासी बिहार 
योगेश यादव निवासी जिला अलीगढ़ 
राजकुमार शाह निवासी बिहार  
एक महिला

अन्य खबरें