ग्रेटर नोएडा : बिल्डर के खिलाफ खड़े हुए निवासी, बोले- बिल्डर और अथॉरिटी की मिलीभगत

Tricity Today | Symbolic Image



Greater Noida News : बिल्डर की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। निवासियों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी और बिल्डर मिले हुए हैं। अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अब बिल्डर के खिलाफ सड़कों पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। एओए महासचिव सुजीत शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। दीवारों से सीमेंट झड़ता रहता है। पार्किंग की सुविधा ठीक नहीं है। सुरक्षा भी नाममात्र के लिए है। सोसायटी में कभी भी चोर घुस जाता है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड उसको रोकने में नाकामयाब साबित होते हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि बिल्डर सिक्योरिटी वालों को तनख्वाह सही समय पर नहीं दी जाती है। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि अगर सिक्योरिटी गार्ड को कई महीनों से पैसे नहीं मिले तो उसको निकाल दिया जाता है और दूसरी एजेंसी को लाया जाता है।

अन्य खबरें