स्पेशल रिपोर्ट : प्रतिभा श्रीवास्तव | ग्रेटर नोएडा के निवासी और अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्लेयर शिवम ठाकुर अमेरिका में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवम ठाकुर कुलेसरा गांव के निवासी हैं। शिवम ने अब से पहले भी कई पदक अपने नाम कर रखे हैं। वर्ल्ड कप गेम्स में चयन होने के बाद मंगलवार को शिवम ठाकुर को केंद्र खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी।
केद्रीय खेल मंत्री ने दी बधाई
दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शूटर शिवम ठाकुर से मुलाकात की थी। शिवम ने अंतरराष्ट्रीय काउंटी गेम्स में दो पदक पर कब्जा किया था और वर्ल्ड कप में चयन के लिए अनुराग ठाकुर ने शिवम को बधाई दी है। साथ ही उनको सरकार की तरफ से घर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय काउंटी गेम्स में जीता स्वर्ण पदक
शिवम ने नेपाल में 20 से 28 मई तक आयोजित हुए इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय काउंटी गेम्स में भारत का प्रीनिधित्व करते हुए दस मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। साथ ही टीम इवेंट में रजत पदक जीता था। इस खेल में विजय हासिल करने के बाद शिवम का चयन वर्ल्ड कप में हुआ है।