Greater Noida Breaking : एटीएम काट कर निकाले रुपयों से करते थे अय्याशी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Tricity Today | तीन आरोपी गिरफ्तार



Greater Noida : कोतवाली जेवर पुलिस ने गैस कटर से एटीएम काट कर लाखों रुपए निकालकर फरार होने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया की एटीएम काटने वाले गिरोह में करीब 10 आरोपी शामिल है और सभी मेवाती हैं। यह लोग एटीएम काट कर निकाले गए रुपयों को अय्याशी में खत्म करते थे। पुलिस फरार सात अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक ने बताया कि 14 जुलाई को तड़के कोतवाली दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल  बैंक के एटीएम को गैस कटर की मदद से काटकर एटीएम में मौजूद 17 लाख 45 हज़ार पांच सौ रुपए बदमाशों ने चोरी कर लिए थे। इस पर बैंक प्रबंधक की तरफ से दर्ज करवाई गयी। एफआईआर पर पुलिस  आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि 10 जुलाई को तड़के कोतवाली जेवर क्षेत्र के नीमका इलाके में भी बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम का शटर काटकर रुपये चुराने का प्रयास किया था। जिस पर आसपास के लोगों के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए थे। इस पर पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सोमवार को नासिर, इमरान और शाहिद को एटीएम काटकर रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से एटीएम से चोरी किये गए ढाई लाख रुपए, मोटरसाइकिल और दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

मेवातियों ने फिर जिले में जमाई पैठ 
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एटीएम काट कर रुपये चोरी करते हैं। इनके गिरोह में 10 लोग शामिल थे जिनमें कुछ सदस्य हरियाणा के जिला पलवल और नुहु के रहने वाले हैं। सभी आरोपी मेवाती हैं, इनकी इनमें से कुछ की रिश्तेदारी जेवर क्षेत्र के नगला जाहनू, नंगला फूल खां, नंगला छीतर और नंगला शरीफ़ में है, आरोपी रिश्तेदारी में से आपराधिक किस्म के लड़कों को अपने गिरोह में शामिल करते थे। इसके बाद रिश्तेदारी में कुछ दिन रूककर ऐसे एटीएम बूथ की रैकी करते थे, जिन पर गॉर्ड तैनात नहीं होते थे टारगेट सेट करने के बाद गिरोह के सभी सदस्य रात के 2 से 3 बजे के बीच एक साथ घटना को अंजाम देते थे। घटना के बाद आरोपी हरियाणा के मेवाती में जाकर छुप जाते थे।  

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बदमाशों ने बताया की घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए मेवात उनके लिए सबसे मुफीद और सुरक्षित जगह है। पुलिस के मुताबिक गिरोह के अन्य सदस्य रहीस, खुर्शीद, खुर्शीद से भांजा, रुकमुद्दीन, जमील, खर्शीद का दोस्त और मुकीम गैंग में शामिल हैं। गिरोह का सरगना खुर्शीद है और जमील एटीएम काटने में मास्टर है खुर्शीद का दोस्त कोलकाता का रहने वाला है।

अय्याशी के लिए करते थे चोरी 
आरोपियों ने बताया कि एटीएम काटने के बाद चोरी की गई रकम को यह लोग बराबर हिस्सों में बांट लेते थे और एक साथ कई वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते थे। इस दौरान आरोपी चोरी के रुपयों से अय्याशी करने के लिए गोवा, मुंबई, कश्मीर और अन्य जगहों पर घूमने निकल जाते थे।

अन्य खबरें