Tricity Today | दादरी पुलिस से मुठभेड़ में दो गौ तस्करों के लगी गोली
दादरी कोतवाली पुलिस की मायचा गांव के पास गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो गौ तस्करों को गोली लगी है। जबकि, चार बदमाश फरार हो गए। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
एसएचओ राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मायचा गांव में दो दिन पूर्व गौवंश मिले थे। गौकशी करने के बाद अवशेषों को श्मशान के पास फेंक दिया गया था। गौवंश के अवशेष मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित थे। जिसके बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
उन्होंने बताया कि गुरूवार की देर रात पुलिस टीम गांव के जंगल की ओर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को संदिध अवस्था में गांव के जंगल में एक गाड़ी घूमती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। गाड़ी में मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो गौ तस्कर शाह आलम (गांव देहपा हापुड़) और गफ्फार (पुरानी चुंगी हापुड़) के पैर गोली लग गई। जबकि चार गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं।