BIG BREAKING: युवकों को शराब पीते हुए देखना पुलिस को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | मौके पर पहुंची पुलिस



Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर में तैनात पुलिसकर्मियों को उस समय अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, जब गांव के लोगों ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया था। इस घटना में एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है। पुलिस की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने रात के समय नहर किनारे बैठकर शराब पर रहे युवकों को देख लिया था।

फैली झूठी अफवाह
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्थित जारचा थाना पुलिस मंगलवार की देर रात को गश्त थी। उसी दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित चोना नहर के पास दो युवकों को शराब पीते हुए देख लिया। जिसके बाद शराब पीने वाला एक युवक मौके से फरार हो गया। लेकिन गांव में सूचना मिली कि युवक नहर में कूद गया है। अब इस सूचना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। गांव में झूठी अफवाह फैल गई थी।
 
पुलिसकमियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
ग्रामीणों मौके पर जाकर पहले तो पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पुलिस की दो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो हुई है। उसके बाद गश्त के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। हालत यह हो गई कि पुलिस को मौके से किसी तरीके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा है। इस मारपीट में एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है। जिनको इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। मामले की जांच की जा रही है।


 

अन्य खबरें