ग्रेटर नोएडा का पहलवान फिर चमका : लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल पुलिस गेम्स में राजेश भाटी ने जीता स्वर्ण पदक

Tricity Today | राजेश भाटी



Greater Noida News : लखनऊ में 9 से 13 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया नेशनल पुलिस गेम्स में गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव जमालपुर के निवासी और सीआईएसएफ में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। राजेश भाटी ने अपनी बेहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए पहले प्री क्वॉर्टर फाइनल में सीआरपीएफ के लवप्रीत को 8-3 से हराया, फिर क्वार्टर फाइनल में यूपी पुलिस के अंकित को 11-5 से मात दी। 

अमेरिका में भी जीता गोल्ड 
सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के सुमित से कड़ी टक्कर के बाद 6-5 से जीत दर्ज की और फाइनल में आईटीबीपी के आकाश को 10-3 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले भी राजेश भाटी ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, जो उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है।

घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता
इस मौके पर चतर सिंह गुरुजी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, जयवीर नागर, यशवीर भाटी, अमित भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, बृजेश भाटी और चमन कसाना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने राजेश भाटी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अन्य खबरें