खास खबर : अखिलेश यादव के इस काम से गौतमबुद्ध नगर का गुर्जर समाज हुआ प्रभावित, बदल सकते हैं समीकरण

Tricity Today | अखिलेश यादव ने उठाई मिहिर भोज की प्रतिमा



Greater Noida : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दादरी पहुंचे। इस दौरान हजारों की भीड़ ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अखिलेश यादव ने दादरी से सपा उम्मीदवार राजकुमार भाटी के साथ अपने रथ पर मिहिर भोज की तस्वीर को उठाया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मिहिर भोज जिन्दाबाद, अखिलेश यादव जिन्दाबाद और समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए। अखिलेश यादव के इस कार्य से गौतमबुद्ध नगर का गुर्जर समाज काफी प्रभावित हो सकता है। 

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगवाएगी सपा
समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजकुमार भाटी ग्रेटर नोएडा के गांव और शहर का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान राजकुमार भाटी ने गुर्जर समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करवाया जाएगा। राजकुमार भाटी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुर्जर समाज का अपमान किया है और इस अपमान का बदला गुर्जर समाज इस विधानसभा चुनाव में लेकर रहेगा।

अखिलेश यादव का यह एक्शन गुर्जर समाज को आया पसंद
दादरी विधानसभा गुर्जर बाहुल्य विधानसभा मानी जाती है। गुरुवार की देर रात को जब अखिलेश यादव ग्रेटर नोएडा पहुंचे तो उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और अपने सपा उम्मीदवार राजकुमार भाटी के साथ मिहिर भोज की तस्वीर को ऊपर उठाया था। जिसके बाद चारों तरफ वहां मौजूद लोगों ने गुर्जर समाज जिंदाबाद और सम्राट मिहिर भोज जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया था। 

गुर्जर समाज में भारी रोष
अगर राजनीतिक रूप से देखा जाए तो गुर्जर समाज के लिए यह काफी बड़ी बात है। गुर्जर समाज का मानना है कि दादरी में सम्राट मिहिर भोज के आगे गुर्जर शब्द ना लिखना उनके लिए अपमान की बात है, लेकिन राजकुमार भाटी के आश्वासन से गुर्जर समाज उनके साथ नजर आ रहा है। ऐसे में हो सकता है कि अधिकतर गुर्जर वोटर समाजवादी पार्टी के खाते में जाएं।

कुछ दिनों पहले हुआ था बड़ा मामला
माना जा रहा है कि दादरी विधानसभा पर गुर्जर समाज भाजपा से नाराज है। कुछ दिनों पहले भारत के गृहमंत्री अमित शाह ग्रेटर नोएडा आए। इस दौरान भाजपा विरोधी नारे लगे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में स्थित गुर्जर शोध संस्थान में बाबू हुकुम सिंह की मूर्ति पर माला अर्पित करने का कार्यक्रम था जो अमित शाह करते, लेकिन अमित शाह बाबू हुकुम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करें ही बिना की वापस चले गए। जिसके बाद भाजपा नेता तेजा गुर्जर ने कहा था कि  गुर्जर समाज भाजपा से नाराज हो गया है। अब पता नहीं गुर्जर समाज कैसे भाजपा को वोट देगा।

अन्य खबरें