Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। शाम होती ही तेज बारिश होने लगी। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ में तेज बारिश हो रही है।
तापमान में आई गिरावट
मंगलवार की शाम को एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार दोपहर 4 बजे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे मौसम बेहद सुहाना हो गया। एनसीआर के कई हिस्सों में लोग बारिश का आनंद लेते दिखे, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की वजह से स्थानीय निवासी परेशान हैं।
आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे जलभराव की समस्या और बढ़ सकती है। प्रशासन को जल्द ही इन क्षेत्रों में उचित जल निकासी व्यवस्था करने की जरूरत है, जिससे लोग बारिश के साथ-साथ इस समस्या से भी राहत पा सकें।