Greater Noida Breaking : सैकड़ों किसानों का शिव नादर यूनिवर्सिटी पर हल्ला बोल, भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स तैनात, जानिए क्या हैं किसानों की मांग

Tricity Today | सैकड़ों किसानों का शिव नादर यूनिवर्सिटी पर हल्ला बोल



ग्रेटर नोएडा : कई गांवों के सैकड़ों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दादरी में स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी पर हल्ला बोल दिया। यूनिवर्सिटी पर सैकड़ों किसान प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे। इस प्रदर्शन ने महिलाएं और युवाओं के अलावा काफी संख्या में बुजुर्ग लोग भी शामिल है।

8 साल बाद भी नहीं किया वादा पूरा
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि चिटहेरा और दतावली आदि गांवों की जमीन को यूपीएसआईडीसी द्वारा अधिग्रहण करके शिव नादर यूनिवर्सिटी बनाई गई थी। किसानों से वादा किया गया था कि वह इन गांव के युवाओं को रोजगार और किसानों को 10 प्रतिशत प्लाट देंगे। जिला प्रशासन और शिव नादर यूनिवर्सिटी के इस समझौते के 8 साल बाद भी किसानों को कोई भी मदद नहीं दी गई।

जिला प्रशासन और प्राधिकरण ने किसानों के साथ किया धोखा
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी 2013 को यूपीएसआईडीसी, शिव नडार यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन के मध्यस्था किसानों के साथ लिखित समझौता हुआ था। जिसके अनुसार किसानों से शिव नडार यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जमीन मांगी गई उसके बदले 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा, 10 परसेंट विकसित भूखंड, निशुल्क शिक्षा, और प्रभावित परिवारों के बच्चों को रोजगार दिए जाने के साथ-साथ गांव का विकास करने पर सहमति बनी थी। 

किसानों की जमीन पर बनी यूनिवर्सिटी
उन्होंने बताया कि अधिकतर किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा तो दे दिया गया परंतु 10 प्रतिशत प्लॉट और युवाओं को रोजगार आदि सुविधाएं अभी तक नहीं दी गई हैं, किसानों द्वारा मांग किए जाने पर यूपीएसआईडीसी और शिव नडार यूनिवर्सिटी एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर किसानों के साथ वादाखिलाफी करते आ रहे हैं। किसान अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि जब तक इस मामले का सही समाधान नहीं निकल जाता, तब तक किसानों का यह प्रदर्शन शिव नादर यूनिवर्सिटी चालू रहेगा।

अन्य खबरें