ग्रेटर नोएडा से अच्छी खबर : शादी के 13 साल बाद बना इनकम टैक्स ऑफिसर, घर पर लगा बधाई देने वालों तांता

Tricity Today | घर पर लगा बधाई देने वालों तांता



Greater Noida : वो कहते है ना मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसी ही एक मेहनत और लगन की कहानी ग्रेटर नोएडा से सामने आयी है। दादरी शहर के वार्ड-8 में रहने वाले सूर्याकांत बैसला की पढ़ाई और माता-पिता का सहयोग काम आया है। सूर्याकांत बैसला ने एसएससी सीजीएल की परिक्षा पास कर इनक्म टैक्स विभाग में सलेक्षन हो गया है। उनका चयन होने पर मनीष भाटी बीडीसी ने माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया है।  

2010 में हुई थी शादी 
सूर्याकांत बैसला ने बताया कि वह बुलंदषहर जनपद के भूडिया गांव के रहने वाले है। करीब 6 साल पहले दादरी आकर बस गए। उनकी शादी सन 2010 में हो गई। सन 2016 में पिता का निधन हो गया। सादी और पिता के निधन के बाद परिवार चलाने की जिम्मेदारी  और बढ़ गई। 

ट्यूशन पढ़ाकर किया गुजारा
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक प्राइवेट जाॅब लगा ली और  देर रात तक आस-पास के काॅलोनी के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करते। लेकिन मेहनत और हौसला नहीं छोडा। इसी लगन और मुकाम की बदौलत एसएससी-सीजीएल की परिक्षा पास कर इनक्म टैक्स की नौकरी पाई है। स्वागत करने वालों में मनीष भाटी, बीडीसी, सतेंद्र तौगड, अरूण भाटी, तरूण भाटी, विक्की भाटी, प्रसांत भाटी सामिल रहे।

अन्य खबरें