Tricity Today | एक्सपो मार्ट में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
Greater Noida News : शिक्षा क्षेत्र को एक नए आयाम पर ले जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (IEML) संयुक्त रूप से भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का आयोजन करने जा रहे हैं। यह तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम नॉलेज पार्क-2 में 11 से 13 नवंबर तक आयोजित होगा। जिसमें 1 लाख से अधिक आगंतुकों के आने की उम्मीद है। इस एक्सपो का उद्घाटन 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे।
"राष्ट्र निर्माण में भागीदारी"
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने इस एक्सपो को शिक्षा प्रणाली में नवाचार और वैश्विक मानकों के अनुरूप मान्यता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “यह मंच आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ भारत की सांस्कृतिक धरोहर को भी बनाए रखने का एक प्रयास है। यह एक्सपो हमारे युवाओं को नवाचार और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा। उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाएगा।”
अंतरराष्ट्रीय कॉलेज की भी भागीदारी होगी
भारत शिक्षा एक्सपो के अध्यक्ष और शिक्षाविद डॉ.हरिवंश चतुर्वेदी ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप शिक्षा पद्धतियों को प्रोत्साहित करने और छात्रों में प्रेरणा का संचार करने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम में कई भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ कनाडा के एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कॉलेज की भी भागीदारी होगी।
शिक्षा क्षेत्र में नए अवसरों को पैदा करेगा
IEML के सीईओ सुदीप सरकार ने कहा, “यह एक्सपो शैक्षणिक उत्पादों, कौशल विकास कार्यक्रमों और उद्योग-अकादमी की साझेदारियों को प्रदर्शित करेगा। यह छात्रों, शिक्षा संस्थानों, सरकारी निकायों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाकर शिक्षा क्षेत्र में नए अवसरों को पैदा करेगा।”
ये लोग मौजूद रहे
गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने बताया कि इस एक्सपो में हैकाथॉन, आइडियाथॉन, स्टार्टाथॉन, डिज़ाइन थिंकिंग सेशंस, काउंसलिंग, पैनल चर्चा और कार्यशाला जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे। जो छात्रों और शैक्षिक संस्थानों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करेंगे।