Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का मेला लग रहा है। जहां पर काफी नई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां और स्टार्टअप कंपनियां अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। काफी नई स्टार्टअप कंपनियां अपने वाहनों को लेकर एक्सपो मार्ट पहुंची है। भारत निर्माता कंपनी जीटी फोर्स ने अपना एक स्कूटर लॉन्च किया है। जो पूरी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है। एक्सपो मार्ट में घूमने वाले लोगों का यह स्कूटर पसंद बन रहा है।
एक बार में 150 किलोमीटर चलेगा
इंडियन स्टार्टअप कंपनी जीटी फोर्स अपना नया स्कूटर एक्सपो मार्ट लेकर पहुंचा। कंपनी ने लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों ही तरह के कस्टमर्स को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया हैं। कंपनी के लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 25 किलोमीटर है और सिंगल चार्ज रेंज 60 किलोमीटर तक चल सकता है। इसके अलावा हाई-स्पीड स्कूटर टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चल सकता है।
विटेज कार में बदलाव
इस एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रिक विटेज कार भी दिखाई दी। यह विटेज कार 1936 की है। एक बार चार्ज करने के बाद इसमें 100 किलोमीटर तक सफर का आनंद लिया जा सकता है। पुरानी तकनीक का लुत्फ उठाने को देखते हुए इसकी स्टेयरिग और गेयर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा 1948 की बीटल कार को इलेक्ट्रिक में बदला गया।
Evtric मोटर्स ने किए 3 वाहन लॉन्च
Evtric मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने नए तीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च कर दिए हैं। जिनमें से पहली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसका नाम राइस है। दूसरे नंबर पर माइटी इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है और तीसरा Evtric राइड प्रो स्कूटर है। इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स वाहनों से पर्दा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ईवी इंडिया एक्सपो 2021 में उठाया गया है।